UPPCL Junior Engineer Bharti 2021 – उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ( UPPCL ) ने संवर्ग सिविल Engg.के अन्तर्गत सहायक अभियंता (प्रशिक्षु) पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। उत्तर प्रदेश बिजली विभाग द्वारा यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती 2021 हेतु योग्य भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इस UPPCL सहायक अभियंता भर्ती 2021 के तहत कुल 21 रिक्तियां प्रकाशित की गई हैं, जिनको भरने के लिए विभाग कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन करेगा।
इच्छुक एवं निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इस यूपीपीसीएल जेई रिक्रूटमेंट 2021 के लिए यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट (www.upenergy.in) के माध्यम से 03 फरवरी 2021 से 23 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस उत्तर प्रदेश बिजली विभाग जेई भर्ती 2021 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्ति विवरण, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, वेतन आदि निम्नवत हैं।
यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती 2021 की जानकारी हिंदी में :
निगम का नाम : उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL)।
विज्ञापन संख्या : 01/विसेआ/2021/JE/Civil.
रिक्तियों की संख्या : 21 पोस्ट्स।
नौकरी का प्रकार : उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी।
आवेदन की तिथि : 03 से 23 फरवरी 2021 तक।
आवेदन की प्रक्रिया : ऑनलाइन।
आधिकारिक वेबसाइट : www.upenergy.in
नौकरी का स्थान : उत्तर प्रदेश।
यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर वैकेंसी 2021 विवरण :
पद का नाम रिक्त पद वेतनमान
जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल - 21 - ₹ 44900/- (लेवल – 7)
श्रेणी वार यूपीपीसीएल जेई वैकेंसी 2021 विवरण :
श्रेणी का नाम जेई (सिविल)
अनारक्षित (UR) 10
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 02
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NLC) 05
अनुसूचित जाति (SC) 04
अनुसूचित जनजाति (ST) 00
कुल योग 21 पद
UPPCL सहायक अभियंता भर्ती 2021 के लिए पात्रता मानदंड :
शैक्षणिक अर्हता ( Qualification ) : अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। कृपया, इसकी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन ध्यानपूर्वक पढ़ें।
आयु सीमा Age Limit (01 जनवरी 2021 को) : उम्मीदवार की न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
राष्ट्रीयता ( Nationality ) : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया Selection Process ): यूपीपीसीएल जेई रिक्रूटमेंट 2021 में सहायक अभियंता (प्रशिक्षु) पदों पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन शुल्क application Fees ) : सभी आवेदकों को अप्रतिदेय आवेदन शुल्क एवं प्रोसेसिंग चार्जेज का भुगतान नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड अथवा एसबीआई चालान के माध्यम से करना होगा। श्रेणी-वार आवेदन शुल्क निम्नानुसार है :
आवेदन शुल्क विवरण
UR, EWS और OBC (NLC) के उम्मीदवारों के लिए : ₹ 1000/-
यू.पी. राज्य के SC/ ST उम्मीदवारों के लिए : ₹ 700/-
यू.पी. राज्य के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए : ₹ 10/-
यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर भर्ती 2021 हेतु आवेदन कैसे करें :
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस उत्तर प्रदेश बिजली विभाग जेई भर्ती 2021 के लिए यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट (www.upenergy.in) के माध्यम से अथवा निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके 03 फरवरी 2021 से 23 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UPPCL JE Bharti 2021 – महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 03 फरवरी 2021.
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 23 फरवरी 2021.
ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 23 फरवरी 2021.
परीक्षा (CBT) की संभावित तिथि : — मार्च 2021.
No comments:
Post a comment